बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के कोठवाभरतपुर गांव में जन्मदिन की पार्टी में हुए विवाद के बाद एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना एक जन्मदिन पार्टी में हुए झगड़े का परिणाम है। कोठवाभरतपुर निवासी कमला प्रसाद ने नगर पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि उनके नाती के जन्मदिन समारोह में गांव के कुछ युवक बिना बुलाए आ गए थे। इनमें शानू, अंश, इन्दल, रामपाल और सुरेश शामिल थे। इसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी। कमला प्रसाद के अनुसार, अगले दिन उनका बेटा संजय चौहान सब्जी लेने जा रहा था। रास्ते में ही उपरोक्त आरोपियों ने उसे लाठी, डंडे और हॉकी से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान बीच-बचाव करने आए ग्रामीणों को भी आरोपियों ने अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस मामले में नगर थाना प्रभारी विश्व मोहन राय ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।









































