अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी:श्रावस्ती में युवक गंभीर घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर

3
Advertisement

श्रावस्ती में इकौना-भिनगा मार्ग पर रविवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, इकौना थाना क्षेत्र के पासी पुरवा विशुनापुर निवासी रामकुमार (27 वर्ष) पुत्र घनश्याम अपने रिश्तेदारी भमरी भगवानपुर गए हुए थे। रविवार रात वह दो अन्य लोगों के साथ एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इकौना-भिनगा मार्ग पर मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस (UP32 FG 2313) मौके पर पहुंची। एंबुलेंस में तैनात ईएमटी विवेक कुमार शुक्ला और पायलट श्रीधर ने घायल रामकुमार को तत्काल इकौना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रामकुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।

यहां भी पढ़े:  रे ऑफ होप फाउंडेशन फरार, युवा हुए बेरोजगार:बलरामपुर में एसपी से शिकायत, सीओ कर रहे जांच
Advertisement