हर्रैया ब्लॉक के भदावल स्थित सावित्री सिंह स्मारक इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ऋषि ने सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू समाज से एकजुट होकर अपनी संस्कृति और सभ्यता की रक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एकता से ही समाज और राष्ट्र मजबूत बनते हैं, और किसी भी समाज की ताकत उसकी एकता में निहित होती है। ऋषि ने जोर दिया कि एक एकजुट समाज ही समृद्ध होगा, अन्यथा उसका पतन हो जाएगा। ऋषि ने यह भी उल्लेख किया कि आज भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में हिंदू समाज का प्रभाव बढ़ रहा है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ विदेशों में भी भगवान राम की प्रतिमाओं की स्थापना का जिक्र किया, इसे वैश्विक प्रभाव का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि आदिकाल से ही हम ज्ञान, विज्ञान, साधना और समर्पण हर क्षेत्र में शिखर पर थे, और हमें पुनः उस स्तर को प्राप्त करना है। उन्होंने ईश्वर प्राप्ति के दो मार्ग बताए: भक्ति और शक्ति। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे वृंदावन के भास्कर महाराज ने कहा कि समाज में दो तरह के हिंदू हैं – एक जो जागृत हैं और दूसरे जो सो रहे हैं। उन्होंने सोए हुए हिंदुओं को जगाने का समय आने की बात कही। इस अवसर पर संगीता सिंह, दयाशंकर नाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राघवेंद्र, संतोष, प्रमोद, स्थानीय विधायक अजय सिंह, चंद्रमणि पांडेय सुदामा, देवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, लाल बहादुर सिंह, गिरजेश, विवेक, सर्वेश, रवीश, राकेश, दीपांशु, कुलदीप, धर्मध्वज सिंह सभासद, रज्जू गुप्ता और विमलेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।









































