सिद्धार्थनगर पुलिस ने भटकते बच्चे को परिजनों को सौंपा:ऑपरेशन त्रिनेत्र और डिजिटल वॉलंटियर की मदद से हुई पहचान

8
Advertisement

सिद्धार्थनगर पुलिस ने एक 4 वर्षीय भटकते हुए बच्चे को उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया है। यह घटना 28 दिसंबर, 2025 को मोहाना थाना क्षेत्र के ककरहवा चौकी में सामने आई, जहां चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह को यह बालक मिला था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सौरयान के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। बच्चे की पहचान के लिए ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत लगे कैमरों, डिजिटल वॉलंटियर ग्रुप और स्थानीय पुलिस चौकी के आरक्षी पिंटू सरोज व अनुराग तिवारी की मदद ली गई। जांच के बाद बालक की पहचान अजय पुत्र रमाकांत (लगभग 4 वर्ष) निवासी सुरपुरा, नेपाल के रूप में हुई। अजय अपने रिश्तेदार राजेश पुत्र उदयराज निवासी भुजौली, थाना मोहाना, जनपद सिद्धार्थनगर के घर आया था और वहां से भटककर बाजार में आ गया था। मोहाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालक अजय को उसके परिवार को सौंप दिया। स्थानीय लोगों और बच्चे के परिजनों ने थाना मोहाना पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है।
यहां भी पढ़े:  हरैया में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत:कार-बाइक टक्कर, परशुरामपुर-लकड़मंडी मार्ग पर हादसा
Advertisement