महादेवा पंचायत चुनाव में आलोक गुप्ता का दावा:प्रधान पद प्रत्याशी ने कहा- सेवा का मौका मिला तो गांव में मोहल्ला क्लीनिक बनवाएंगे

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र की महादेवा ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रधान पद के प्रत्याशी आलोक गुप्ता ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर विकास से जुड़े कई अहम वादे किए हैं। आलोक गुप्ता ने घोषणा की है कि चुनाव जीतने के बाद पंचायत में बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उनके प्रमुख वादों में गांव की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, शुद्ध-शीतल पेयजल की उपलब्धता और ग्रामीणों के लिए मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना शामिल है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नालियों का निर्माण कर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने और एक आधुनिक पंचायत भवन बनाने का भी वादा किया है। प्रत्याशी का लक्ष्य महादेवा ग्राम पंचायत को स्वच्छ, सुविधायुक्त और विकास की राह पर आगे ले जाना है। प्रत्याशी के इन वादों को लेकर ग्रामीणों में व्यापक चर्चा है, जिससे पंचायत चुनाव में मुकाबला और भी रोचक होता दिख रहा है।

यहां भी पढ़े:  मल्हीपुर विद्यालय में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने दी जानकारी
Advertisement