कार ने स्कूटी सवार दंपती को मारी टक्कर:हर्रैया में गंभीर रूप से घायल हुए पति-पत्नी

8
Advertisement

बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के तेनुवा गांव के पास रविवार शाम करीब 6:25 बजे एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से हर्रैया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हर्रैया पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान मिठलापुर निवासी मुरली के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज में घने कोहरे को लेकर पैदल गश्त अभियान चलाया: चोरी रोकने के लिए दुकानदारों को किया जागरूक - Bakuldiha(Nichlaul) News
Advertisement