बलरामपुर के हरैया थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। शव संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल के भीतर पाया गया। मृतक की पहचान देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नरकटिया बिशनपुर गांव निवासी अशोक कुमार (40) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि अशोक कुमार 16 मई को घर से दूध देने के लिए निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद 17 मई को देहात कोतवाली थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रविवार को हरैया थाना क्षेत्र के बारहवा और तेंदुआ नगर के बीच बेलवा घाट धोबौनिया नाला के पास जंगल में एक रोहिनिया पेड़ से शव लटकने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। घटनास्थल के पास झाड़ियों में मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। उसकी नंबर प्लेट उल्टी लगी हुई थी। जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है। सूचना मिलने पर हरैया थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल मृतक के घर से करीब 50 किलोमीटर से अधिक दूर है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है। यह मामला किन परिस्थितियों में हुआ, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही हो सकेगा।
बलरामपुर में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव:घर से 50 किमी दूर मिली लाश, झाड़ियों से नंबर प्लेट उल्टी लगी बाइक बरामद
बलरामपुर के हरैया थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। शव संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल के भीतर पाया गया। मृतक की पहचान देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नरकटिया बिशनपुर गांव निवासी अशोक कुमार (40) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि अशोक कुमार 16 मई को घर से दूध देने के लिए निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद 17 मई को देहात कोतवाली थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रविवार को हरैया थाना क्षेत्र के बारहवा और तेंदुआ नगर के बीच बेलवा घाट धोबौनिया नाला के पास जंगल में एक रोहिनिया पेड़ से शव लटकने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। घटनास्थल के पास झाड़ियों में मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। उसकी नंबर प्लेट उल्टी लगी हुई थी। जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है। सूचना मिलने पर हरैया थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल मृतक के घर से करीब 50 किलोमीटर से अधिक दूर है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है। यह मामला किन परिस्थितियों में हुआ, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही हो सकेगा।









































