बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन: यूनुस खान का पुतला फूंका, केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग – Balha(Bahraich) News

6
Advertisement

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में रविवार को एक आक्रोश रैली निकाली गई। यह रैली पटेल नगर के हनुमान मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील मुख्यालय तक पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने ‘जय श्री राम’, ‘बांग्लादेश मुर्दाबाद’, ‘हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो’, ‘यूनुस खान मुर्दाबाद’ और ‘जमातिया इस्लाम मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए। रैली के दौरान यूनुस खान का पुतला भी फूंका गया। तहसील मुख्यालय में रैली एक सभा में बदल गई। यहां विजय मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक दीपूचंद्र दास की नृशंस हत्या और हिंदुओं पर हो रहे हमले अब असहनीय हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मानवीय संकट पर ठोस कार्रवाई न होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मिश्रा ने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार कड़े कूटनीतिक कदम उठाए। उन्होंने जोर दिया कि हिंदुत्व की रक्षा केवल भाषणों और कागजों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। मनीष पोरवाल ने सनातनी समाज से एकजुट होने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि यदि आज हिंदू संगठित नहीं हुए, तो आने वाली पीढ़ियों को असुरक्षा के माहौल में जीना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एकता से ही कट्टरपंथियों के मन में भय उत्पन्न किया जा सकता है। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार और गौ हत्या से संबंधित एक ज्ञापन तहसीलदार रविकांत द्विवेदी को सौंपा। इस अवसर पर विजय मिश्रा, नेगराज, सुशील त्रिपाठी, प्रखर मिश्रा, राम कुमार, सत्यम, अंश मिश्रा, अमन सिंह, छत्रपाल वर्मा, दिलीप जायसवाल, उमेश कुनार, जयंत सिंह, दुर्गेश वर्मा, राजकुमार और प्रदीप जायसवाल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  विधिक सेवा प्राधिकरण ने निर्धन बंदी को रिहा कराया: महराजगंज में जुर्माना राशि जमा कर जेल से बाहर निकाला गया - Nichlaul News
Advertisement