प्रधान जी के दावे-वादे: फखरपुर ब्लॉक की सराय काजी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Fakharpur(Bahraich) News

3
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के फखरपुर ब्लॉक की सराय काजी पंचायत के प्रधान मोहम्मद रफीक अंसारी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं मोहम्मद रफीक अंसारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा मौजूदा ग्राम प्रधान सराय काजी विकासखंड फखरपुर जनपद बहराइच जब मैं प्रधान चुना गया तो हमारे गांव में बड़ी समस्याएं थी जैसे जल भराव, खुली नाली तो उसको हमने सब अंडर ग्राउंड नाली बनवा दिया पीडब्ल्यूडी की मदद से वजीरगंज गजाधरपुर मार्ग जो की बहुत जर्जर तथा तलाब जैसा था जिस पर पचासों हजार की जनता उस पे रोज आती जाती थी उसको हमने पीडब्ल्यूडी की मदद से वो भी रास्ता सही कराया आवास, शौचालय बहुत लोगों को दिलवाया है इंटरलाकिंग का भी कार्य अच्छा हुआ है नाली, अंदर ग्राउंड, सब हुई जो पखरपुर ब्लॉक में पहला काम है जनता हमें 5 साल जो मौंका दिया वो काम तो हमने किया वो जनता को मालूम हुआ अगर आगे भी जनता हमें मौका देती है तो जो भी छूटे हुए कार्य हैं वह कराए जाएंगे अपनी बात को जनता तक पहुंचाने के लिए दैनिक भास्कर का बहुत-बहुत धन्यवाद
यहां भी पढ़े:  कैसरगंज बाजार में घायल गोवंश, उपचार का अभाव: कई महीनों से घूम रहे, देखरेख के लिए कोई जिम्मेदार नहीं - Kaisarganj News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement