कलवारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरपुर में रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार की पहल पर आयोजित इस मेले में कुल 28 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य जांच और इलाज के लिए पहुंचे। चिकित्सक डॉ. रितेश राव ने बताया कि मेले में अस्थमा से पीड़ित रोगियों की संख्या सर्वाधिक रही। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव, ठंड और प्रदूषण के कारण सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्थमा के अलावा, बुखार, सर्दी-खांसी, हड्डी एवं जोड़ों में दर्द, सामान्य कमजोरी और सड़क दुर्घटना में चोटिल मरीज भी उपचार के लिए पहुंचे। सभी मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं और चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। मेले के दौरान मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। चिकित्सकों ने नियमित दवा सेवन, संतुलित आहार, स्वच्छता और मौसमी बीमारियों से बचाव की सलाह दी। अस्थमा के मरीजों को धूल-धुएं से बचने, ठंड में सावधानी बरतने और इनहेलर के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में फार्मासिस्ट जितेंद्र नारायण, लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार, स्टाफ नर्स कल्पना मिश्रा, वार्ड बॉय तेज प्रताप और स्वीपर रमजान अली ने सक्रिय भूमिका निभाई। इन सभी कर्मचारियों ने समन्वय के साथ मरीजों की जांच, दवा वितरण, लैब परीक्षण और साफ-सफाई व्यवस्था को संभाला। स्थानीय लोगों ने जन आरोग्य मेले की सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद मरीजों को काफी राहत मिलती है, क्योंकि निःशुल्क जांच और दवाएं मिलने से समय और धन दोनों की बचत होती है। लोगों ने नियमित रूप से ऐसे स्वास्थ्य मेलों के आयोजन की मांग की।









































