सिद्धार्थनगर में हिंदू सम्मेलन:बेलौहा में समाज को एकजुट करने और जागरूकता बढ़ाने पर जोर

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा ब्लॉक स्थित बेलौहा के बाबा लोकेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में रविवार को एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना और समसामयिक विषयों पर जागरूकता बढ़ाना था। शिवपत पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद सिंह इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे। अपने संबोधन में उन्होंने समाज को संगठित रहने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. अरविंद सिंह ने विशेष रूप से पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं का उल्लेख करते हुए लोगों को जागरूक किया और सामाजिक एकता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, संस्कार और संगठन के माध्यम से ही समाज प्रगति कर सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मोहित श्रीवास्तव, दिनेश पांडेय, महेंद्र पांडेय और राजेंद्र पांडेय की कार्यक्रम में सक्रिय उपस्थिति रही। इनके अतिरिक्त, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी सम्मेलन में शामिल हुए। वक्ताओं ने अपने विचारों में हिंदू संस्कृति, परंपराओं और समाज की मजबूती पर जोर दिया। बाबा लोकेश्वर नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता और मंदिर प्रबंधक रामबेलास मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने में सहायक होते हैं। मंदिर समिति के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सम्मेलन के समापन के बाद एक रैली निकाली गई। यह रैली मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बेलौहा के विभिन्न मार्गों से गुजरी और वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने समाज में एकता, शांति और जागरूकता से संबंधित नारे लगाए। पूरे आयोजन के दौरान स्वयंसेवकों ने सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यहां भी पढ़े:  परमेश्वरपुर में यूरिया वितरण के दौरान हंगामा:बिना खतौनी खाद न देने पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
Advertisement