श्रावस्ती जनपद के विकासखंड सिरसिया अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ी में आगामी 2026 पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। गांव से प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी भवानी प्रसाद एडवोकेट ने अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो वे गांव की बुनियादी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे। एडवोकेट भवानी प्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायत में कई स्थानों पर जलभराव की गंभीर समस्या है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कर इस समस्या को स्थायी रूप से दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि गांव की कई गलियां अभी भी बिना खड़ंजे की हैं, जिससे आवागमन में दिक्कत होती है; इसलिए खड़ंजा और सड़कों का निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने हिंदू समाज के लिए श्मशान घाट और मुस्लिम समाज के लिए कब्रिस्तान की खराब स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इन दोनों स्थानों पर बाउंड्रीवाल बनवाकर सम्मानजनक व्यवस्था सुनिश्चित करने का वादा किया। इसके अतिरिक्त, गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर एक पार्क और बच्चों के लिए सुरक्षित खेल मैदान विकसित करने की योजना भी उन्होंने बताई। आवारा पशुओं की समस्या पर चिंता जताते हुए भवानी प्रसाद एडवोकेट ने कहा कि किसानों की फसलें लगातार नष्ट हो रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए गांव में एक व्यवस्थित गौशाला का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने की भी जिम्मेदारी लेने की बात कही। अंत में, उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जनता का भरोसा और समर्थन मिलता है, तो वे ग्राम पंचायत गढ़ी को एक आदर्श पंचायत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उनका उद्देश्य राजनीति करना नहीं, बल्कि पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था के साथ गांव का विकास करना है।









































