महेशभारी में अटल बिहारी वाजपेयी जयंती:सुशासन दिवस पर निबंध-चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

4
Advertisement

बलरामपुर के महेशभारी स्थित गुरुकुल एकेडमी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सुशासन, राष्ट्रभक्ति, नैतिक मूल्यों और लोकतांत्रिक सोच का विकास करना था। प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, उनके विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरुदेव विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में अटल जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनका जीवन और विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वहीं, विद्यालय के प्रशासक दीपक ओझा ने विद्यार्थियों को सुशासन, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों की सराहना की गई। उन्हें भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक और शैक्षिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुआ।
यहां भी पढ़े:  जमीन को लेकर दो पक्षों में चली लाठियां, कई घायल
Advertisement