प्रधान जी के दावे-वादे: बलाहा ब्लॉक की राजापुर कलां पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Balha(Bahraich) News

9
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के बलाहा ब्लॉक की राजापुर कलां पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजापुर कला विकास खण्ड बलहा तहसील मिहीपुरवा जनपद बहराच में 30 वर्षो से हमारे गाँव में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ था अब इस सत्र 2021 से 2025 के बीच कम से कम 2.5 किलो मीटर इंटर लाकिंग, RRC सेंटर, पंचायत भवन की मरम्मत, स्कूलों का कायाकल्प करवाया।पाँच प्राइमरी विद्यालय, एक राजकीय हाई स्कूल, एक जुनियर हाई स्कूल विद्यालय में काया कल्प हुआ है मेरे कार्यकाल में और जो भी शेष काम बाकी हैं इसके पश्चात अगर भगवान हमे फिर समय देता है तो हमारे यहां हाट बजार और हमारे यहां जो भी विकास कार्य अधूरे हैं वो पूरे कराये जाएंगे।
यहां भी पढ़े:  पुलिस ने महिलाओं-बच्चों को नए कानूनों, योजनाओं की जानकारी दी:हरैया में बाल विवाह, दहेज निषेध और हेल्पलाइन नंबरों पर किया जागरूक
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement