बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लॉक के पोखरा बाजार में आयोजित अखिल भारतीय दो दिवसीय कुश्ती दंगल का समापन हो गया। सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की और विजयी पहलवानों को सम्मानित किया। इस दंगल में देश के विभिन्न राज्यों से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। मुकाबलों को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया। समापन दिवस पर कई रोमांचक भिड़ंतें हुईं, जिनमें पहलवानों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। कुश्ती दंगल में कई प्रमुख मुकाबले हुए, जिनके परिणाम इस प्रकार रहे: बग्गा पहलवान ने बाबी मिश्रा को हराया। दोनों के बीच कई बार कुश्ती कराई गई, जिसमें बग्गा पहलवान विजयी रहे। एक अन्य रोमांचक मुकाबले में बाबा नगेंदर दास ने सोनू पहलवान (चबल खाटी) पर जीत दर्ज की। शेरू पहलवान (चबल) और अशोक पहलवान (दिल्ली) के बीच हुए मुकाबले में अशोक पहलवान विजयी रहे। जितेंद्र पहलवान ने फैसल गनी को हराया, जबकि बग्गा पहलवान ने सोनू अबाला को तकनीक और ताकत के दम पर मात दी। समापन मुकाबले में, जो विधायक की मौजूदगी में हुआ, बाबा नगेंदर दास ने सोनू पहलवान को पराजित किया। समापन समारोह में विधायक महेंद्र नाथ यादव ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा, “कुश्ती हमारी परंपरा और खेल संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में ऊर्जा और अनुशासन दोनों बढ़ते हैं।” दंगल समिति और स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। यहां देखिए तस्वीरें…









































