चेयरमैन ने नगर में विकास कार्यों का निरीक्षण किया:बढ़नी चाफा में गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लेते हुए दिए निर्देश

4
Advertisement

नगर पंचायत बढ़नी चाफा के चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने रविवार को नगर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और समयबद्धता का जायजा लिया, साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चेयरमैन ने पंडित सेखुईया स्थित उत्तर डीह में कराए गए और प्रगति पर चल रहे सीसी नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप होना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद चेयरमैन धर्मराज वर्मा नगर पंचायत अहिरौला पहुंचे। यहां उन्होंने काली माता स्थान पर कराए जा रहे बाउंड्रीवाल निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास और संरक्षण नगर पंचायत की प्राथमिकताओं में शामिल है। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने बताया कि नगर पंचायत बढ़नी चाफा का लक्ष्य हिंदुत्व और विकास के संकल्प के साथ जनसुविधाओं को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि नगर के समग्र विकास के लिए सभी कार्य पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ कराए जाएंगे, ताकि आमजन को इसका सीधा लाभ मिल सके।
यहां भी पढ़े:  चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस:बस्ती में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान सम्मानित, मेला का आयोजन
Advertisement