मझवा बनकट ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीता:अमरेभरिया को हराकर श्री कैलाश नाथ ट्रॉफी पर कब्जा

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर गांव में आयोजित श्री कैलाश नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मझवा बनकट ने जीत लिया। टीम ने अमरेभरिया को हराकर खिताब अपने नाम किया। 10-10 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मझवा बनकट की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 106 रन बनाए। उन्होंने अमरेभरिया के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमरेभरिया की टीम ने कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन मझवा बनकट की अनुशासित गेंदबाजी के आगे वे 10 ओवर में 94 रन ही बना सकी। इस तरह मझवा बनकट ने फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच के समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। ग्राम खरगौरा बस्ती के प्रधान जयप्रकाश यादव ने विजेता टीम मझवा बनकट को 5100 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया। उपविजेता अमरेभरिया टीम को 2500 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

यहां भी पढ़े:  इकौना में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित:डीएम-एसपी ने 4 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण
Advertisement