बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र में 29 सितंबर 2025 को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्वर्णिमा सिंह और प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम ने रामेंद्र विक्रम सिंह इंटर कॉलेज अठदमा की छात्राओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
ये है मामला
टीम ने छात्राओं को कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया। इनमें वीमेन पावर लाइन (1090), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), महिला हेल्पलाइन (181), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), स्वास्थ्य सेवा (102), एंबुलेंस सेवा (108) और साइबर हेल्पलाइन (1930) शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान, क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह और प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के साथ उप निरीक्षक एजाज अहमद, उप निरीक्षक उपेंद्र धर दुबे, हेड कांस्टेबल दीपक गोविंद राव, हेड कांस्टेबल जय सिंह चौरसिया और कांस्टेबल अंकित राय भी मौजूद रहे। एंटी रोमियो टीम से महिला कांस्टेबल पूनम यादव, सपना यादव, अनुष्का यादव, अंजू और मनभावती ने भी सहभागिता की। कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्रबंधक पुष्कर आदित्य सिंह, प्रधानाचार्य विनय कुमार त्रिपाठी और अध्यापक विश्व प्रताप सिंह सहित समस्त कॉलेज स्टाफ ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई। छात्राओं से अपील की गई कि वे महिलाओं से संबंधित किसी भी अपराध के खिलाफ आवाज उठाने में संकोच न करें।









































