बैजनाथ यादव | गिलौला(श्रावस्ती), श्रावस्ती4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

घटना के बाद जमा भीड़।
श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र में पिपरा गांव के पास मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, युवक अपनी बाइक से जा रहा था तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे लगे कटीले तारों से टकरा गया। इस हादसे में युवक के चेहरे पर गहरे घाव आए हैं और सिर में भी गंभीर चोटें लगी हैं।
घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिलौला पहुंचाया। वहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल उसका उपचार शुरू कर दिया।
घायल युवक की पहचान पिपरा गांव निवासी के रूप में हुई है। उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे लगे कटीले तार इस दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग से तारों को हटाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।












































