Bike rider seriously injured, lost balance and hit barbed wire; hospitalized | श्रावस्ती में सड़क हादसा: बाइक सवार युवक गंभीर घायल, संतुलन बिगड़ने से कटीले तारों से टकराया; अस्पताल में भर्ती – Gilaula(Shravasti) News

5
Bike rider seriously injured, lost balance and hit barbed wire; hospitalized | श्रावस्ती में सड़क हादसा: बाइक सवार युवक गंभीर घायल, संतुलन बिगड़ने से कटीले तारों से टकराया; अस्पताल में भर्ती - Gilaula(Shravasti) News
Advertisement

बैजनाथ यादव | गिलौला(श्रावस्ती), श्रावस्ती4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
घटना के बाद जमा भीड़। - Dainik Bhaskar

घटना के बाद जमा भीड़।

श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र में पिपरा गांव के पास मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, युवक अपनी बाइक से जा रहा था तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे लगे कटीले तारों से टकरा गया। इस हादसे में युवक के चेहरे पर गहरे घाव आए हैं और सिर में भी गंभीर चोटें लगी हैं।

यहां भी पढ़े:  SIR के बाद 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ेंगे मतदान केंद्र, छोटी होंगी वोटिंग की कतारें

घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिलौला पहुंचाया। वहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल उसका उपचार शुरू कर दिया।

घायल युवक की पहचान पिपरा गांव निवासी के रूप में हुई है। उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।

यहां भी पढ़े:  साल के अंत में बरकरार रहेगा UP Police में IPS अधिकारियों के रिटायरमेंट और प्रमोशन का सिलसिला

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे लगे कटीले तार इस दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग से तारों को हटाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Advertisement