हरिहरपुर रानी, श्रावस्ती8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

डीएम सभागार।
श्रावस्ती, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक की कालाबाजारी, अधिक दर पर बिक्री और टैगिंग रोकने के संबंध में थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में जनपद में नत्रजन और फास्फेटिक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए कि किसी भी खुदरा व्यापारी को अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री न की जाए। नियम विरुद्ध बिक्री पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने उप कृषि निदेशक को जनपद में सघन निगरानी कर किसानों को गुणवत्तापूर्ण और उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में नत्रजन (नाइट्रोजन) एवं फास्फेटिक उर्वरकों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
उर्वरकों के साथ किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग कदापि न की जाए। फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को अथॉरिटी के अनुसार समान रूप से उर्वरक का वितरण किया जाए। वितरण रजिस्टर पर गाटा संख्या और क्षेत्रफल अवश्य अंकित किया जाए।जिलाधिकारी ने सभी समितियों को समय से भुगतान कर उर्वरक का उठान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, अपर जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार, एआर कोआपरेटिव प्रेमचन्द्र प्रजापति सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा जनपद के समस्त थोक व फुटकर उर्वरक विक्रेता उपस्थित रहे।












































