नाबालिग लड़की का अपहरण: युवक पर अपहरण का आरोप, पुलिस ने शुरू की तलाश – Nanpara Dehati(Nanpara) News

2
Advertisement

बहराइच के नानपारा थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की लापता हो गई है। लड़की के पिता ने एक युवक और उसके साथियों पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बेटी 20 नवंबर 2025 की रात को बिना बताए घर से चली गई थी। परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। पिता ने 28 नवंबर 2025 को नानपारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि कोडरी निवासी सम्भारी पुत्र चंद्रिका ने अपने साथी मनोज पुत्र दिलीप और देशराज के साथ मिलकर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर साजिश के तहत भगा लिया है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि लड़की अपने साथ घर से जेवर, पैसे और आधार कार्ड भी ले गई है। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। नाबालिग लड़की की तलाश के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
यहां भी पढ़े:  आगजनी मामले में चार गिरफ्तार: पुरानी रंजिश में घर में लगाई थी आग, पुलिस ने भेजा जेल - Kanchhar(Payagpur) News
Advertisement