छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा: रूपईडीहा नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन – Nanpara News

5
Advertisement

बहराइच के रूपईडीहा में कन्हैयालाल परमेश्वर दीन मेमोरियल हाई स्कूल सकेत नगर रूपईडीहा में छात्र-छात्राओं द्वारा एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत रूपईडीहा के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य रहे। प्रदर्शनी में कक्षा 5 से 10 तक के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें क्विज बॉक्स, वाटर लेवल इंडिकेटर, पवन चक्की, कार्बन शुद्धिकरण, जल चक्र, सोलर सिस्टम, चंद्रयान-3, ज्वालामुखी, भूकंप मापी यंत्र, लेजर होम सिक्योरिटी सिस्टम, ट्रैफिक लाइट, आदित्य एल1 और लिफ्ट शामिल थे। इस प्रदर्शनी में अवंतिका सिंह, आसिफ, अक्षत, विवेक, शिल्पा, सुहानी, वर्तिका, सौम्या, कृष्ण, सत्यम, मनीषा, प्रज्ञा, अयान, साधना, दीप्ति, मानसी और कोमल जैसे छात्रों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रबंधक ओंकारनाथ वर्मा, प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार वर्मा, विनय प्रकाश, मुन्नालाल वर्मा, मोहम्मद शफीक और आरती वर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों द्वारा बनाए गए इन मॉडलों को भविष्य में वास्तविक रूप भी दिया जा सकता है। मुख्य अतिथि डॉ. उमाशंकर वैश्य ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
यहां भी पढ़े:  पचमोहनी समिति पर यूरिया की कमी:किसान परेशान, गेहूं की बुवाई में होगी देरी
Advertisement