सोहेलवा जंगल में पेड़ से लटका मिला शव:मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त, गुमशुदगी दर्ज थी

6
Advertisement

हरैया सतघरवा के हरैया थाना क्षेत्र के गोहनहवा गांव के निकट सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग के बराहवा रेंज के जंगल में रविवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के नरकटिया विशुनपुर गांव निवासी अशोक कुमार यादव (लगभग 50 वर्ष) पिता रामफेरे के रूप में हुई है। शव गमछे के सहारे पेड़ की डाल से लटका हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। बराहवा रेंज के रेंजर बी.के. सिंह परमार द्वारा दी गई लिखित सूचना के आधार पर थाना हरैया पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर अपने कब्जे में लिया। मौके पर फॉरेंसिक जांच की गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। मृतक की मोटरसाइकिल घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर एक झाड़ी से बरामद हुई है। थाना हरैया के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अशोक कुमार यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। उनके परिजनों ने बीते 16 दिसंबर को थाना कोतवाली देहात में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हरैया क्षेत्र में शव मिलने की सूचना परिजनों को दे दी गई है। निरीक्षक सिंह ने आगे बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। उसी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है और ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में नहर में कूदी महिला की पहचान हुई:घरेलू विवाद के बाद सरयू नहर में कूदी थी रुकसार, दूसरे दिन भी सुराग नहीं
Advertisement