प्रधान जी के दावे-वादे: तेजवापुर ब्लॉक की कौदाहा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Tejwapur(Bahraich) News

6
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के तेजवापुर ब्लॉक की कौदाहा पंचायत के प्रधान मोहम्मद सिराज प्रधानप्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं ग्राम पंचायत कौड़ाहा का प्रधानप्रतिनिधि मोहम्मद सिराज मेरे द्वारा ग्राम पंचायत मे नाली का निर्माण कार्य, खड़ंजा निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग मिट्टी पटाई का कार्य किया गया हैं।सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के मुताबिक गाव के स्कूलों की बॉण्डरी वाल का निर्माण करवाया गया हैं। तथा गाव का समग्र विकास किया हैं अगर जनता दुबारा मुझे अवसर देगी दो बचे हुए कार्य को पूरा कराया जाएगा । और हम सबका साथ सबका विकास करेंगें ।
यहां भी पढ़े:  यातायात सुगम बनाने को अतिक्रमण पर कार्रवाई:सड़क किनारे से अवैध ठेले, रेहड़ी और वाहन हटाए गए, सख्त हिदायत
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement