महादेवा चौराहे पर कड़ाके की ठंड:जनजीवन प्रभावित, ग्रामीण अलाव का ले रहे सहारा

3
Advertisement

लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा चौराहे पर इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भीषण शीतलहर के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ठंड से बचाव के लिए स्थानीय ग्रामीण अलाव का सहारा ले रहे हैं। क्षेत्र में बढ़ती ठंडक से लोगों को दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है। मनीष चौधरी, अजय कुमार, राजेश चौधरी और अवनीश कुमार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि ठंड के कारण दुकानदारी और खेती के काम में दिक्कतें आ रही हैं। महादेवा चौराहे पर कई स्थानों पर ग्रामीण समूहों में बैठकर अलाव तापते देखे गए। वे आग के पास बैठकर सर्दी से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं, जो क्षेत्र में ठंड के बढ़ते प्रकोप को दर्शाता है।

यहां भी पढ़े:  एमपीपी इंटर कॉलेज में यातायात पुलिस का अभियान:बलरामपुर में छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक
Advertisement