प्रधान जी के दावे-वादे: मिहिपुरवा ब्लॉक की नौबाना पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Mihinpurwa(Bahraich) News

4
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के मिहिपुरवा ब्लॉक की नौबाना पंचायत के प्रधान सुधीर यादव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं ग्रांम प्रभान नौबना सुधीर यादव मैं अपने ग्राम सभा में अनेक कार्य किय है जैसे स्कूल की साफ सपाई, शौचालय निर्माण, पुलिहा, खडजा, नाली और शॉपिट नलों के रिबोर आदि कामों पर विशेश ध्यान दिया है। कम समय में इतना काम किया है कि उप चुनाव हमने जीत करके एक साल में इतने कामों को आगे बढ़ाया है और समय में काम और ज़्यादा होंगे।
यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति अभियान जारी:बलरामपुर में महिलाओं और बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement