Home उत्तर प्रदेश शाहपुर बरगदवा में गंदगी-जलभराव से संक्रमण का खतरा:नालियां न होने से ग्रामीण...

शाहपुर बरगदवा में गंदगी-जलभराव से संक्रमण का खतरा:नालियां न होने से ग्रामीण परेशान, बीमारियों का डर

7

श्रावस्ती जनपद के सिरसिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर बरगदवा गांव में गंदगी और जलभराव की गंभीर समस्या सामने आ रही है। गांव की गलियों और रास्तों में महीनों से गंदा पानी और कीचड़ जमा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। गांव के कई हिस्सों में अब तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया है, और जहां नालियां मौजूद हैं, वहां महीनों से सफाई नहीं हुई है। इसी कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है, जिससे जलभराव की स्थिति बनी रहती है और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। गांव निवासी राम निवास ने बताया कि नाली निर्माण न होने और पुरानी नालियों की सफाई के अभाव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे गलियों में बहता है, जिससे रास्ते कीचड़ में बदल जाते हैं। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों, बाजार जाने वाले ग्रामीणों और काम पर जाने वाले मजदूरों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। जगन्नाथ वर्मा ने कहा कि गंदगी और जलभराव के कारण गांव में मक्खी और मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। आंचल वर्मा और अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि कई जगहों पर नालियां बनी ही नहीं हैं, जबकि कई स्थानों पर बनी नालियां बंद और टूटी पड़ी हैं। इसके परिणामस्वरूप घरों का गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है और पूरा गांव बदबू तथा कीचड़ से घिरा रहता है। बाबू ने बताया कि बारिश न होने पर भी गलियों में पानी भरा रहता है, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन और ग्राम पंचायत से जल्द से जल्द नाली निर्माण कराने, बंद नालियों की सफाई कराने और जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि गांव को इस समस्या से राहत मिल सके।

यहां भी पढ़े:  नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाया गया:आरोपी दीपू के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com