सिसहनिया घोपलापुर में नुक्कड़ सभा, जनसमर्थन उमड़ा:एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने जनता को किया संबोधित

4
Advertisement

विकास खंड पचपेड़वा के सिसहनिया घोपलापुर में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं उपस्थित रहे। शौकत अली ने सभा को संबोधित करते हुए आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को उनका हक और अधिकार दिलाना है। अली ने सभी वर्गों को साथ लेकर चलने और भाईचारे के साथ एक मजबूत समाज के निर्माण का संदेश भी दिया। उन्होंने वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी अपने विचार व्यक्त किए। शौकत अली ने जनता से जागरूक रहने, अपने अधिकारों को पहचानने और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की। सभा में उपस्थित लोगों ने शौकत अली के विचारों का समर्थन किया। एआईएमआईएम नदीम अहमद गजनवी, मो.इरशाद खान, मकसूद अहमद खान, शहाबुद्दीन, इत्यादि स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम राजनीतिक जागरूकता बढ़ाते हैं और जनता को अपनी समस्याएं सीधे नेतृत्व तक पहुंचाने का अवसर देते हैं। यह नुक्कड़ सभा एआईएमआईएम की जनपहुंच को दर्शाती है। इसने क्षेत्र में एकजुटता, जागरूकता और राजनीतिक संवाद का संदेश दिया।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे:परसुरामपुर ब्लॉक की हैदराबाद पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
Advertisement