अनियंत्रित रफ्तार डंपर 20 फीट नीचे खाई में गिरा: बेलहा बहरौली तटबंध पर हुआ हादसा; चालक ने कूदकर बचाई जान – Shivpur(Bahraich) News

6
Advertisement

बहराइच में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर दुकान से टकरा गया और फिर 20 फीट नीचे तटबंध की खाई में पलट गया। यह घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र के बेलहा बहरौली तटबंध पर शिवपुर ब्लॉक मोड़ के पास सुबह करीब 5 बजे हुई। अनियंत्रित डंपर ने पहले सोनू शुक्ला की दुकान में जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद वह आगे बढ़कर तटबंध की खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए डंपर से कूदकर अपनी जान बचा ली। स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि यह हादसा कुछ देर बाद होता तो कई लोगों की जान जा सकती थी। घटना की सूचना मिलने पर डंपर मालिक ने तत्काल दो हाइड्रा मशीनें बुलाईं। इन मशीनों की मदद से खाई में गिरे डंपर को बाहर निकाला गया। इस बचाव अभियान के कारण सड़क पर घंटों लंबा जाम लग गया। जाम में पुलिस की गाड़ियां भी फंसी रहीं, जिससे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
यहां भी पढ़े:  आनंदनगर में 1034 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण: एकमुश्त समाधान योजना में 64.33 लाख रुपये जमा, मिल रही बिल में छूट - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement