प्रदेश में लगातार बढ़ रही शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए शासन ने बड़ा फैसला लिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर सिद्धार्थनगर जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश परिषदीय से लेकर सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश, लखनऊ प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के सभी प्रकार के स्कूल बंद रहेंगे।इसी क्रम में सिद्धार्थनगर जिले में परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय एवं अन्य सभी बोर्डों से संचालित विद्यालयों में 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, शीतलहर और सुबह के समय घने कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।शासन ने सभी संबंधित अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। कोहरे से घट रही दृश्यता, बढ़ रही परेशानी सिद्धार्थनगर जिले में पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह के समय कोहरा इतना घना रहता है कि दृश्यता काफी कम हो जाती है।इस कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ठंड के चलते खासकर प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के बीमार पड़ने की आशंका भी बनी हुई थी। बीएसए कार्यालय ने सभी स्कूलों को दी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक शासनादेश मिलते ही जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों और विद्यालय प्रबंधन समितियों को आदेश की जानकारी दे दी गई है।सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि अवकाश की अवधि में किसी भी प्रकार की कक्षाएं संचालित न की जाएं। अभिभावकों और शिक्षकों ने किया फैसले का स्वागत शासन के इस फैसले का अभिभावकों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि भीषण ठंड और कोहरे में छोटे बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा होता है।वहीं शिक्षकों का भी मानना है कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से जरूरी था। मौसम के अनुसार आगे भी हो सकता है फैसला प्रशासन की ओर से संकेत दिए गए हैं कि यदि मौसम की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं।फिलहाल 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक सिद्धार्थनगर सहित पूरे प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।
सिद्धार्थनगर में शीतलहर, कोहरे के कारण स्कूल बंद:कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक बंद
प्रदेश में लगातार बढ़ रही शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए शासन ने बड़ा फैसला लिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर सिद्धार्थनगर जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश परिषदीय से लेकर सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश, लखनऊ प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के सभी प्रकार के स्कूल बंद रहेंगे।इसी क्रम में सिद्धार्थनगर जिले में परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय एवं अन्य सभी बोर्डों से संचालित विद्यालयों में 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, शीतलहर और सुबह के समय घने कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।शासन ने सभी संबंधित अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। कोहरे से घट रही दृश्यता, बढ़ रही परेशानी सिद्धार्थनगर जिले में पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह के समय कोहरा इतना घना रहता है कि दृश्यता काफी कम हो जाती है।इस कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ठंड के चलते खासकर प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के बीमार पड़ने की आशंका भी बनी हुई थी। बीएसए कार्यालय ने सभी स्कूलों को दी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक शासनादेश मिलते ही जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों और विद्यालय प्रबंधन समितियों को आदेश की जानकारी दे दी गई है।सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि अवकाश की अवधि में किसी भी प्रकार की कक्षाएं संचालित न की जाएं। अभिभावकों और शिक्षकों ने किया फैसले का स्वागत शासन के इस फैसले का अभिभावकों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि भीषण ठंड और कोहरे में छोटे बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा होता है।वहीं शिक्षकों का भी मानना है कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से जरूरी था। मौसम के अनुसार आगे भी हो सकता है फैसला प्रशासन की ओर से संकेत दिए गए हैं कि यदि मौसम की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं।फिलहाल 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक सिद्धार्थनगर सहित पूरे प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।









































