इकौना में कंजड़वा-रघुवीरपुरवा मार्ग जर्जर:ग्रामीणों और मजदूरों को आवागमन में भारी परेशानी

7
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना विकास खंड में कंजड़वा से रघुवीरपुरवा को जोड़ने वाला मार्ग जर्जर हालत में है। इस मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को आवागमन में कठिनाई होती है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, मार्ग की खराब स्थिति के कारण बुजुर्गों और बच्चों को अक्सर हल्की चोटें भी लग जाती हैं। बारिश के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, जिससे आवागमन और दुष्कर हो जाता है। अकबरपुर ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के लिए यह मार्ग मुख्य है, और बरसात के दिनों में उन्हें विशेष कठिनाई होती है। इसके अतिरिक्त, धान की कटाई और गेहूं की बुवाई के समय किसानों को भी इस खराब मार्ग से गुजरने में काफी दिक्कतें आती हैं। स्थानीय किसान यूनियन नेता सोम शर्मा और रक्षा राम, साथ ही दनने, राधेश्याम यादव और सुरेश यादव सहित कई ग्रामीणों ने सरकार से इस मार्ग पर पक्की सड़क के निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि यह मार्ग उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

यहां भी पढ़े:  सिरसिया सीएचसी में आशाओं को फटकार:फोलिक एसिड, टीकाकरण और गृह भ्रमण पर अधीक्षक ने दिए निर्देश
Advertisement