विशेश्वरगंज विकासखंड के सेमरौना गांव में दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर का सकारात्मक असर देखने को मिला है। सेमरौना से जलालपुर मार्ग की जर्जर हालत पर प्रकाशित खबर के बाद अब सड़क का खड़ंजा दुरुस्त कर दिया गया है। यह मार्ग पहले काफी खराब था, जिससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। विशेषकर बरसात के मौसम में बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कतें आती थीं। दैनिक भास्कर में समस्या को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद ग्राम प्रधान ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने तुरंत खड़ंजे की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया, जिससे अब रास्ता पूरी तरह से आवागमन योग्य हो गया है। सड़क ठीक होने से स्कूली बच्चों और स्थानीय ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। गांववासियों ने इस पहल के लिए ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने दैनिक भास्कर को भी धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि अखबार ने उनकी समस्या को जिम्मेदारी से उठाया, जिसके परिणामस्वरूप समाधान संभव हो सका।
दैनिक भास्कर की खबर का असर: सेमरौना-जलालपुर मार्ग का खड़ंजा दुरुस्त, ग्रामीणों को मिली राहत – Puraina(Payagpur) News
विशेश्वरगंज विकासखंड के सेमरौना गांव में दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर का सकारात्मक असर देखने को मिला है। सेमरौना से जलालपुर मार्ग की जर्जर हालत पर प्रकाशित खबर के बाद अब सड़क का खड़ंजा दुरुस्त कर दिया गया है। यह मार्ग पहले काफी खराब था, जिससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। विशेषकर बरसात के मौसम में बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कतें आती थीं। दैनिक भास्कर में समस्या को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद ग्राम प्रधान ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने तुरंत खड़ंजे की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया, जिससे अब रास्ता पूरी तरह से आवागमन योग्य हो गया है। सड़क ठीक होने से स्कूली बच्चों और स्थानीय ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। गांववासियों ने इस पहल के लिए ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने दैनिक भास्कर को भी धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि अखबार ने उनकी समस्या को जिम्मेदारी से उठाया, जिसके परिणामस्वरूप समाधान संभव हो सका।









































