निचलौल ने कटहरी को 25 रनों से हराया: पकड़ी भारत खंड में PPL क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल – Sabaya(Nichlaul) News

7
Advertisement

महराजगंज के निचलौल विकासखंड के ग्राम सभा पकड़ी भारत खंड प्राथमिक विद्यालय में आयोजित PPL क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच निचलौल ने कटहरी को 25 रनों से हराकर जीत लिया। यह फाइनल मुकाबला रविवार देर रात तक खेला गया, जो आधी रात 12 बजे तक चला। इस टूर्नामेंट में दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया था। मैच का उद्घाटन समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला कार्य समिति सदस्य अभिनंदन उर्फ राजा पांडे ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर राजा पांडे ने कहा कि खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए। PPL क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनकर्ताओं में सरताज, महबूब, सचिन, अतुल विशाल, शरीफ अली, सोनू शाह, हशमत अली, विकास सिंह, रोजिद अली, विकास गुप्ता, निखिल गुप्ता और शाहआलम शामिल रहे।
यहां भी पढ़े:  बृजमनगंज में छात्र और महिला सड़क दुर्घटना में घायल: सीएचसी मोड़ के पास बाइक की टक्कर से हुआ हादसा - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement