बस्ती में फाटक बंद फिर भी ट्रैक पार करते लोग:बस्ती-ओडवारा के बीच लोहटी क्रॉसिंग पर लापरवाही

5
Advertisement

बस्ती और ओडवारा स्टेशन के बीच स्थित लोहटी रेलवे क्रॉसिंग पर लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां फाटक बंद होने के बावजूद कई लोग रेलवे पटरी पार करते हुए दिखाई दिए। यह घटना दुर्घटना को न्योता देने वाली स्थिति पैदा करती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे सुरक्षा नियमों की अनदेखी की। इस दौरान कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था, जिससे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते थे। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन से ऐसी लापरवाही को रोकने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता: सिसवा में मध्य प्रदेश को 3-1 से हराकर अगले दौर में पहुंची बिहार की टीम - Siswa(Maharajganj) News
Advertisement