श्रावस्ती में 4 दिन स्कूल बंद:भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण प्रशासन का आदेश

6
Advertisement

श्रावस्ती में अत्यधिक ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के कारण नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय चार दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, श्रावस्ती ने महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में यह अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार, जनपद के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त तथा अन्य बोर्डों के विद्यालयों में 29 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। यह आदेश बढ़ते शीत प्रकोप और सुबह के समय अत्यधिक कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जारी किया गया है। बच्चों को विद्यालय आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों को भी ध्यान में रखा गया है। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने सभी विद्यालयों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश की अनदेखी न करने की चेतावनी दी गई है। इस आदेश की प्रतिलिपि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, लखनऊ, जिलाधिकारी श्रावस्ती, मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती सहित जनपद के समस्त प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय प्रबंधकों को भेजी गई है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं।

यहां भी पढ़े:  बस्ती के मरहा में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' सेल्फी प्वाइंट:सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर दिया एकता का संदेश
Advertisement