मथुरा घाट पुल निर्माण को मिली सरकारी मंजूरी:मुख्यमंत्री ने 25.93 करोड़ रुपये स्वीकृत किए, क्षेत्र में खुशी

3
Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार ने राप्ती नदी पर मथुरा घाट-कटरा मार्ग में प्रस्तावित पुल निर्माण को शासकीय स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए 25 करोड़ 93 लाख 22 हजार रुपये की धनराशि मंजूर की है। यह स्वीकृति विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्र और तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल के संयुक्त प्रयासों से संभव हुई है। शासनादेश 24 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है। स्वीकृत योजना के तहत राप्ती नदी पर पुल के साथ पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य और गाइड बांध का निर्माण कराया जाएगा। मथुरा घाट पर पुल न होने के कारण स्थानीय लोगों को केवल 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लगभग 50 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था। इससे समय, धन और श्रम की भारी बर्बादी होती थी। पुल निर्माण के बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी और लोगों को सीधा व सुरक्षित मार्ग मिलेगा। इस पुल के बनने से थाना ललिया क्षेत्र सहित आसपास के लगभग 110 गांवों के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी, वहीं विद्यार्थियों और मरीजों का आवागमन सुगम होगा। इससे व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्र ने बताया कि यह पुल क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी। मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति मिलने से बलरामपुर और श्रावस्ती जैसे क्षेत्रों के विकास को नई गति मिलेगी।
यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी में आरएसएस ने निकाली मोटरसाइकिल यात्रा: 28 दिसंबर को सरस्वती शिशु मंदिर में होगा वृहद हिंदू सम्मेलन - Bakuldiha(Nichlaul) News
Advertisement