ग्रामीण पत्रकारों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन:मान्यता व विज्ञापन समितियों में प्रतिनिधि शामिल करने की मांग

3
Advertisement

हर्रैया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को हर्रैया विधायक अजय सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन पत्रकारों की विभिन्न मांगों के समर्थन में दिया गया। एसोसिएशन के हर्रैया तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह विसेन के नेतृत्व में पत्रकारों ने यह कदम उठाया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह और जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में 403 विधायकों को पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में प्रमुख मांगों में से एक यह है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तहसील स्तर पर कार्यरत दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता प्रदान करने के आदेश जारी किए जाएं। इसके अतिरिक्त, पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय स्थायी समिति की नियमित बैठकें आयोजित करने की मांग की गई। ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा भी उपलब्ध कराने की बात कही गई। ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति और विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाए। संगठन ने अपने प्रदेश कार्यालय के लिए दारुलसफा, लखनऊ में निःशुल्क भवन उपलब्ध कराने की भी मांग की है। ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए एक ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन करने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है। साथ ही, पत्रकारिता कार्य के दौरान किसी विवाद या मुकदमे की स्थिति में, सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच के बाद ही पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी करने की अपील की गई। विधायक अजय सिंह ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को विधानसभा में प्रश्न के रूप में उठाएंगे और उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री अनिल कुमार पाण्डेय, जनार्दन पाण्डेय, के डी मिश्र, सत्यदेव शुक्ल, संजय मिश्र, शक्ति शरण उपाध्याय, विवेक पाण्डेय, रवीश मिश्र, मोती चंद सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में अजय आर्य बिना चुनाव बने अध्यक्ष:सफाई कर्मियों में उबाल, नए चुनाव की चेतावनी, अधिवेशन बुलाने का ऐलान
Advertisement