अवैध खनन पर SDM की कार्रवाई:मिट्टी से लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, दो चालक गिरफ्तार

3
Advertisement

शोहरतगढ़ के उप जिलाधिकारी विवेकानंद मिश्रा ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने मिट्टी से लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया और दो चालकों को गिरफ्तार किया। यह घटना ढेबरूआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। यह कार्रवाई टीसम गांव के पास की गई। उप जिलाधिकारी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर उसे ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर, एसडीएम ने सुबह मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां उन्हें मिट्टी ले जाते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली मिले। जांच के दौरान, चालकों से मिट्टी खनन से संबंधित वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद, उप जिलाधिकारी विवेकानंद मिश्रा ने ट्रैक्टर चालक हारून (निवासी धनौरा बुजुर्ग) और इम्तियाज (निवासी भागलपुर) को गिरफ्तार कर ढेबरूआ पुलिस के हवाले कर दिया।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में युवक ने जहर खाकर सुसाइड किया:इलाज के दौरान जान गई, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement