नौतनवा के बेटे का अग्निवीर में चयन: स्थानीय लोगों में खुशी की लहर, गोरखा भूतपूर्व सैनिक समिति से प्रशिक्षण मिला था – Sonauli(Nautanwa) News

7
Advertisement

नौतनवा के आरजी सरकार उर्फ़ बैरियहवा निवासी अजय गुप्ता, पुत्र चौथी गुप्ता, का भारतीय सेना की ‘अग्निवीर’ योजना के तहत चयन हुआ है। उन्होंने गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति, नौतनवा के सेना भर्ती केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया था और अब आर्मी एयर डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर, गोपालपुर (उड़ीसा) में अपनी जगह बनाई है। उनके चयन के उपलक्ष्य में सोमवार को समिति कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल, पूर्व सैनिक नर बहादुर राना और मोहन गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अजय को सम्मानित किया। उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। वक्ताओं ने अजय की इस उपलब्धि को उनके परिवार, नौतनवा क्षेत्र और पूर्व सैनिक समाज के लिए गर्व का विषय बताया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष नर बहादुर राना, मोहन थापा, श्याम किशोर थापा, अजय राणा, सुनील क्षेत्री, नरेश राना, सुधांशु वर्मा तथा हेम बहादुर आले सहित अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  हरैया में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत:कार-बाइक टक्कर, परशुरामपुर-लकड़मंडी मार्ग पर हादसा
Advertisement