प्रधान जी के दावे-वादे: हुजूरपुर ब्लॉक की इमालिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Huzoorpur(Bahraich) News

8
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के हुजूरपुर ब्लॉक की इमालिया पंचायत के प्रधान राजेंद्र यादव प्रतिनिधि इमलिया से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र यादव हमारी पत्नी श्री मति अनीता देवी प्रधान है और साढ़े चार साल लगभग हमारे प्रधानी को पूरे होने वाले है हम बहुत विकास कार्य किए हैं प्रधान प्रतिनिधि थे और जनता साथ मिला तो फिर हम प्रधान होंगे,हमने अपनी प्रधानी में इंटरलॉकिंग का कार्य किया है, खड़ंजा का कार्य किया है, सरकार की जो योजना थी सब हमने किया है, हमने लगभग अपने गांव के गरीबों को आवास दिलाया है, सरकार की जो भी आती हैं,हमने अपने गांव में लागू किया हैं, और लोगों तक पहुचाया हैं,देखते रहें, दैनिक भास्कर ऐप
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर पुलिस लाइन में होम्योपैथिक परामर्श शिविर:वामा सारथी और आयुष विभाग ने किया दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement