बस्ती जिले की एक ग्राम पंचायत में प्रदेश सरकार की एकमुश्त समाधान योजना के तहत जागरूकता और समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपभोक्ताओं की बिजली बिल से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया और बकाया बिल जमा करने के लिए विशेष सुविधाएँ प्रदान की गईं। बिजली विभाग के जेई अनुज कन्नौजिया ने बताया कि यह एकमुश्त समाधान योजना उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत है। इसके तहत बकाया राशि पर लगने वाले अधिभार में छूट दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से इस योजना का लाभ उठाने और समय पर बिल जमा करने की अपील की। शिविर के दौरान लाइनमैन दिनेश सहित बिजली विभाग की टीम सक्रिय रही। टीम ने मौके पर ही दर्जनों उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया। इसके अतिरिक्त, खराब मीटर, ढीली लाइन, जले हुए फ्यूज और अन्य तकनीकी शिकायतों को भी दर्ज कर उन पर कार्रवाई शुरू की गई। ग्रामवासियों ने बिजली विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शिविर लगने से आम उपभोक्ताओं को काफी सुविधा मिलती है और उनकी समस्याएँ कार्यालय जाए बिना ही हल हो जाती हैं। जेई अनुज कन्नौजिया ने बताया कि खबर लिखे जाने तक 10 लोगों ने योजना के तहत पंजीकरण कराया था और लगभग 1.5 लाख रुपये का बिल जमा किया गया था। शिविर अभी भी जारी था।







































