जमुनहा (श्रावस्ती) के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के चमरपुरवा गाँव में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सोमवार को एक महिला और उसकी बेटी पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाँव निवासी ननकना पत्नी लालजी प्रसाद ने पड़ोसियों पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। ननकना के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे वह मवेशियों के लिए नाँद का पानी साफ कर रही थीं, तभी पानी पास की दीवार पर गिर गया। इस बात पर पड़ोसियों ने उनसे कहासुनी शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर विपक्षी पक्ष ने लाठी-डंडों से ननकना की पिटाई कर दी। जब ननकना की बेटी किशाना पुत्री लालजी बीच-बचाव करने आईं, तो उन्हें भी पीटा गया, जिससे वे घायल हो गईं। पीड़िता ने बताया कि हमले में उन्हें और उनकी बेटी को शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आई हैं। किसी तरह जान बचाकर ननकना मल्हीपुर थाने पहुंचीं और तहरीर दी। पुलिस ने सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले से घरेलू विवाद चल रहा था, जो इस घटना का कारण बना। इस घटना के बाद गाँव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
Home उत्तर प्रदेश चमरपुरवा गाँव में पारिवारिक विवाद, महिला पर हमला:मल्हीपुर थाना क्षेत्र में मारपीट,...







































