बलरामपुर में विटामिन ए अभियान शुरू:3.78 लाख बच्चों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

4
Advertisement

बलरामपुर में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और कुपोषण से बचाव के उद्देश्य से विटामिन ए सम्पूरण अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खंड बलरामपुर के पंचायत भवन हरबंशपुर में किया। डॉ. रस्तोगी ने इस अवसर पर बताया कि विटामिन ए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और आंखों की रोशनी के लिए अत्यंत आवश्यक पोषक तत्व है। सीएमओ ने जानकारी दी कि बलरामपुर जनपद में 9 माह से 5 वर्ष तक के कुल 3,78,872 बच्चों को इस अभियान के तहत कवर किया जाएगा। इनमें 9 माह से 12 माह आयु वर्ग के 41,554 बच्चे, 1 से 2 वर्ष आयु वर्ग के 78,505 बच्चे और 2 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 2,58,813 बच्चे शामिल हैं। अभियान के दौरान, सभी लक्षित बच्चों को निर्धारित माइक्रोप्लान के अनुसार ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर विटामिन ए का सिरप पिलाया जाएगा। विटामिन ए की नियमित खुराक से बच्चों में रतौंधी, कुपोषण और विभिन्न संक्रामक रोगों से बचाव होता है, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर होता है। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर डॉ. जावेद अख्तर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के निर्देश दिए और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय पर नजदीकी टीकाकरण सत्र, आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य उपकेंद्र पर ले जाकर विटामिन ए की खुराक अवश्य दिलाएं।
यहां भी पढ़े:  रामगोपाल हत्याकांड मामले में 10 आरोपी दोषी करार: परिजन ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की - Mahsi News
Advertisement