सर्दी में भी बिजली कटौती जारी: नेवादा मोड़ पावर हाउस से आपूर्ति प्रभावित – Khasha mohammad pur(Mahsi) News

8
Advertisement

ख़सहा मोहम्मदपुर के नेवादा मोड़ पावर हाउस से मल्लापुर बेगमपुर से आने वाली 33 केवी विद्युत आपूर्ति का रोस्टर भीषण ठंड के बावजूद बाधित हो गया है। इससे क्षेत्र में दिन और शाम को बिजली कटौती की जा रही है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक बिजली की आपूर्ति अनियमित रहती है। इस कटौती के कारण ग्रामीण उपभोक्ताओं को शाम के समय विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण पहले से ही वन्य जीवों के हमलों जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में बिजली कटौती उनकी परेशानी को और बढ़ा रही है। बलवापुर बाजार के निवासी मनीष, रमेश और नीलम ने बताया कि शाम को बिजली न होने के कारण ग्रामीण महिलाओं को अंधेरे में खाना बनाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
यहां भी पढ़े:  बजाज चीनी मिल ने वाहनों पर लगाए रेडियम स्टीकर:उतरौला में एआरटीओ ने चालकों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए
Advertisement