प्रधान जी के दावे-वादे:जोगिया ब्लॉक की नदवालिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

6
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया ब्लॉक की नदवालिया पंचायत के प्रधान श्रीमती रेखा से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं रमेश यादव ग्राम पंचायत जम्हिरिया का प्रधान प्रतिनिधि हूँ, मैंने अपने ग्राम पंचायत में पंचायत भवन, एम डी एम शेड,आर आर सी सेंटर, अन्नपुर्णा भवन, ओपन जिम, सामुदायिक शौचालय दिव्यांग शौचालय और कई दर्जन इंटरलॉकिंग ,नाली, चकरोड का निर्माण करवाया हूं चूंकि पंचायत का फंड सीमित है तथा मेरा पंचायत साथ टोले में बसा है ऐसे में कुछ कार्य अवशेष है यदि जनता ने दुबारा मौका दिया तो इसे निश्चित पूरा करूँगा, साथ हीं सच्ची बात बेधड़क प्रकाशित करने के लिए दैनिक भास्कर का अभार.
यहां भी पढ़े:  ओवरलोड ट्रेलर ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ा:ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत रुधौली में लगा था कैमरा
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement