दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के सिरसिया ब्लॉक की दुर्गापुर केपी पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि कुंवरशशि प्रताप सिंह से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं कुंवर शशि प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत दुर्गापुर केपी, प्रधान प्रतनित, ब्लॉक सिरसिया, जनपद श्रावस्ती का मूल निवासी हूँ मैं विगत दो बार से प्रधान हूँ, दस साल हो चुके हैं मैंने कई विकास कार्य किये हैं करीब 5 किलो मीटर, RCC का कार्य हुआ है करीब 26 से 27 पुलिया का निर्माण हुआ है और जहां जहां रास्ते नहीं थे, मनरेगा के माध्यम से मैंने 76 रास्ते, RRC सेंटर और चकरोड जो कभी किसी नहीं खुलवाया था, उसको मैंने खुलवाया है और आज की डेट में हमारी जनता बहुत खुस है हमने दो रिजियूम में 397 आवास माननिय प्रधान मंत्रीजी और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहच दिलाया है जो सारे बने हुए हैं, 572 मैंने शौचालय का निर्माल कराया है और तमाम ऐसी चीजे हैं, जो हमें कहना नहीं है आपको अगर देखना है, तो हमारे विकास को देखना है
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































