बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िया मारा: अब तक 11 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत – Bahraich News

4
Advertisement

बहराइच जिले के कैसरगंज वन रेंज में वन विभाग की टीम ने एक और आदमखोर भेड़िए को मार गिराया है। इसके साथ ही, जिले में अब तक कुल सात आदमखोर भेड़िए मारे जा चुके हैं। जिले में बीते सितंबर माह से आदमखोर भेड़ियों का आतंक फैला हुआ है। इनके हमलों में अब तक 11 बच्चों सहित कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और ड्रोन व कैमरों की मदद से इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने का अभियान चला रही है। रविवार दोपहर करीब तीन बजे कैसरगंज वन रेंज के भीरगु पुरवा गांव के पास वन विभाग की टीम को एक भेड़िया दिखाई दिया। टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह बिरजा पकड़िया की ओर भागने लगा। इसके बाद शूटर ने उस पर गोली चला दी। भेड़िया खेतों में भाग गया, जिसका शव सोमवार सुबह तलाश के दौरान खेत में मिला। प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इस भेड़िए को मारा है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे:जमुनाहा ब्लॉक की पटना पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
Advertisement