शोहरतगढ़। कस्बे के राजस्थान अतिथि भवन परिसर में सोमवार को हियुवा देवीपाटन मंडल प्रभारी रहे स्वर्गीय सुभाष गुप्ता, उनके परिवार के सदस्यों और ड्राइवर की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पांच वर्ष पूर्व दिल्ली जाते समय एक्सप्रेस-वे पर हुए एक सड़क हादसे में पूर्व नगर अध्यक्ष बबिता कसौधन के पति सुभाष गुप्ता, बहू अनीता गुप्ता, पुत्री रिंकी गुप्ता और गौहनिया निवासी ड्राइवर पवन दूबे का निधन हो गया था। यह पुण्यतिथि उन्हीं चारों की स्मृति में आयोजित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, गरीबों और साधु-संतों को कंबल व प्रसाद वितरित किया गया। ब्राह्मणों और गरीब असहाय लोगों को भोजन कराकर अंगवस्त्र भी दान किए गए। सांसद जगदंबिका पाल ने स्वर्गीय सुभाष गुप्ता को एक होनहार और कर्मठ नेता बताया। उन्होंने कहा कि शोहरतगढ़ के विकास में उनका सराहनीय योगदान रहा। समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए उन्होंने सर्व समाज को एक साथ लेकर चलने का काम किया, जिसकी कमी नगरवासियों को हमेशा खलेगी। नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष बबिता कसौधन ने अपने पति स्वर्गीय सुभाष गुप्ता, बहू, पुत्री और ड्राइवर के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सुभाष गुप्ता ने शोहरतगढ़ को विकास की नई दिशा दी थी और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास उनका परिवार सदैव करता रहेगा। उन्होंने नगरवासियों और क्षेत्र के लोगों के स्नेह व समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष शिवप्रसाद वर्मा, सौरभ गुप्ता, अंकित गुप्ता, सूर्य प्रकाश पांडेय, रमेश गुप्ता, एस पी अग्रवाल, संजय दूबे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
चार लोगों की पुण्यतिथि मनाई गई:शोहरतगढ़ में सांसद जगदंबिका पाल ने दी श्रद्धांजलि
शोहरतगढ़। कस्बे के राजस्थान अतिथि भवन परिसर में सोमवार को हियुवा देवीपाटन मंडल प्रभारी रहे स्वर्गीय सुभाष गुप्ता, उनके परिवार के सदस्यों और ड्राइवर की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पांच वर्ष पूर्व दिल्ली जाते समय एक्सप्रेस-वे पर हुए एक सड़क हादसे में पूर्व नगर अध्यक्ष बबिता कसौधन के पति सुभाष गुप्ता, बहू अनीता गुप्ता, पुत्री रिंकी गुप्ता और गौहनिया निवासी ड्राइवर पवन दूबे का निधन हो गया था। यह पुण्यतिथि उन्हीं चारों की स्मृति में आयोजित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, गरीबों और साधु-संतों को कंबल व प्रसाद वितरित किया गया। ब्राह्मणों और गरीब असहाय लोगों को भोजन कराकर अंगवस्त्र भी दान किए गए। सांसद जगदंबिका पाल ने स्वर्गीय सुभाष गुप्ता को एक होनहार और कर्मठ नेता बताया। उन्होंने कहा कि शोहरतगढ़ के विकास में उनका सराहनीय योगदान रहा। समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए उन्होंने सर्व समाज को एक साथ लेकर चलने का काम किया, जिसकी कमी नगरवासियों को हमेशा खलेगी। नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष बबिता कसौधन ने अपने पति स्वर्गीय सुभाष गुप्ता, बहू, पुत्री और ड्राइवर के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सुभाष गुप्ता ने शोहरतगढ़ को विकास की नई दिशा दी थी और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास उनका परिवार सदैव करता रहेगा। उन्होंने नगरवासियों और क्षेत्र के लोगों के स्नेह व समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष शिवप्रसाद वर्मा, सौरभ गुप्ता, अंकित गुप्ता, सूर्य प्रकाश पांडेय, रमेश गुप्ता, एस पी अग्रवाल, संजय दूबे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।









































