अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर 'अटल स्मृति' सम्मेलन:मिलिया बनघुसरा में निजी महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित, नेताओं ने किया याद

5
Advertisement

श्री रामतीर्थ चौधरी महाविद्यालय इमिलिया बनघुसरा में पूर्व प्रधानमंत्री-भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य स्मृति में ‘अटल स्मृति सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न नेताओं ने अटल जी के योगदान को याद किया। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि विचारों और मूल्यों की जीवंत धरोहर थे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अपनाई गई नीतियां आज भी राष्ट्र निर्माण में मार्गदर्शक की भूमिका निभा रही हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्र ने अटल जी के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वे ओजस्वी वक्ता होने के साथ-साथ एक संवेदनशील कवि भी थे, जिन्होंने राजनीति में शुचिता और मर्यादा को नई पहचान दी। विधायक रामप्रताप वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन त्याग, तपस्या और राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी लोकतांत्रिक परंपराओं और देशहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्त ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अटल जी के आदर्शों को आत्मसात कर सकारात्मक सोच के साथ समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, जिला सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ देवानंद गुप्त, विधानसभा प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव, फणींद्र गुप्त, कृष्ण कुमार, रोहित राज गुप्ता, राम सजीवन तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:फांसी से लटका मिला शव, परिजन बोले- पत्नी की मौत के बाद मानसिक संतुलन ठीक नहीं था
Advertisement