प्रधान जी के दावे-वादे: बलाहा ब्लॉक की गुलहरिया जगता पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Balha(Bahraich) News

5
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के बलाहा ब्लॉक की गुलहरिया जगता पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि वकील खान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। वकील खान ग्राम पंचायत गुलरिया जक्तापूर का प्रधान प्रतिनिधि हूँ। मेरे द्वारा लागभग 2 km की इंटर लाकिंग किया गया है और 3 km के आस पास में नाली बनाई गया है और सो के लागभग सोपिट भी बनाया गया है और नया पंचयात भवन का निर्माण भी कराया गया है जो पुराना पंचयात भवन जर्जर था और हम से पहले जो पुराने प्रधान थे उनके द्वारा कोई रोड का काम नहीं किया गया था जो कुछ भी हुआ इंटर लाकिंग या नाली का निर्माण लगभग 2किमी एवम पक्की नाली का निर्माण 2500 मीटर का हुवा है। शेष जो कार्य है वो अगली प्रधानी में कराया जाएगा। जो काम बाकी राह गए है वो सभी पूर्ण किया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  सिख समुदाय ने निकाली शहीदी संदेश यात्रा: गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को याद किया - Bahraich News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement